Urfi Javed: चुपके से शख्स ने बनाई उर्फी की वीडियो, हंगामा कर एक्ट्रेस ने लगाई फटकार

Urfi Javed: चुपके से शख्स ने बनाई उर्फी की वीडियो, हंगामा कर एक्ट्रेस ने लगाई फटकार
Urfi Javed

उर्फी जावेद (Urfi Javed) टीवी की दुनिया का वो नाम है, जिनको टीवी पर अपने सीरियल्स से नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के बाद नाम और फेम मिला। उर्फी ने अपने अनोखे फैशन सेंस (Fashion Sense) से खूब नाम कमाया है। लेकिन आपको बता दें, हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चाओं में रहने वाली उर्फी आज किसी और ही कारण से चर्चाओं में हैं।

हाल ही में उर्फी को सेट पर एक शख्स के साथ लड़ते हुए देखा गया। दरअसल, सेट पर उस शख्स ने बिना उनकी इज़ाज़त के उनका वीडियो (Video) चुपके से बना लिया था। उर्फी ने उस शख्स को नोटिस किया और जाकर उससे बात की, जब वह नहीं माना तो उर्फी ने हंगामा कर दिया। 

उर्फी का शोर सुनकर सेट पर मौजूद लोग और टीम मेंबर्स भी आ गए। आपको बता दें, मशहूर पैपराजी विरल भायनी (Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस उस शख्स के पास गईं और अपना फोन चेक कराने के लिए कहा।

इसके बाद एक शख्स आया और उसने उस शख्स के हाथ से फोन लिया और वीडियो देखा। एक टीम मेंबर से उर्फी ने शिकायत भी की कि जब उन्हें बोला गया था कि वीडियो नहीं बनेगा तो फिर वीडियो क्यों बन रहा है।